फेसबुक से पैसे कैसे कमाए |
आज के समय में फेसबुक को लगभग हर कोई use करता है | जब भी लोगो के पास खाली समय होता है तो बो फेसबुक पर समय बिताना पसंद करते हैं | लेकिन क्या आप जानते हैं की फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं वो भी काफी अच्छे . आज मैं आपको इसी बारे में जानकारी देने बाला हूँ |
अगर आपने आज से पहले कभी फेसबुक का इस्तेमाल लाइक्स और शेयर के अलावा किसी और चीज मैं नहीं किया है तो आप ये पोस्ट पढ़कर फेसबुक का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर पाएंगे |
फेसबुक से पैसे कामने के काफी तरीके हैं लेकिन आज मैं आपको उन main तरीको के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं |
अगर किसी काम को करने मैं आपको मजा आता है तो आपको उस काम को करने में कभी बोरियत महसूस नहीं होगी साथ ही साथ उस काम को करने से अगर पैसे भी मिल जाये तो कितना अच्छा होगा ना | तो चलिए सुरु करते है की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए |
facebook क्या है और ये हमें पैसे क्यों देगी ?
फेसबुक एक social network है जिसके जरिये लोग एक दुसरे से जुड़े सकते हैं | फेसबुक बिलकुल फ्री है और इस पर फ्री में पेज भी बनाया जा सकता है |
एक बात मैं आपको बता दूं की फेसबुक कभी भी किसी को किसी भी काम के पैसे नहीं देता बल्कि ये तो एक जरिया है जिसका इस्तेमाल करके पैसे कमाए जा सकते हैं |
facebook से पैसे कैसे कमाए
आज इस पोस्ट में मैं फेसबुक पेज से पैसे कमाने के बारे के जानकारी दूंगा तो चलिए सुरु करते हैं |
1 . फेसबुक पेज को sell करके पैसे कैसे कमाए
इसके लिए आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए जिसमे अच्छे खासे लाइक्स हों |
कम से कम 5 से 10 हज़ार लाइक्स तो होने ही चाहिए अगर आपके पास फेसबुक पेज नहीं है तो आपको सबसे पहले एक फेसबुक पेज बनाना होगा और उस पर अच्छे -अच्छे पोस्ट डालने होंगे जिससे धीरे-धीरे आपके पेज पर लाइक्स बढ़ेंगे |
एक बार आपके पेज पर अच्छे खासे लाइक्स आ जायेंगे तो आप उस पेज को आसानी से sell कर पाएंगे |
आप से सोच रहे होंगे की पेज को sell कैसे करेंगे उसकी चिंता मत करिए क्योंकि काफी लोग इसे होते है जिनको इसे पेज की जरुरत होती है जिस पर अच्छे लाइक्स हो उन पेज का इस्तेमाल लोग अपनी websites पर traffic लाने के लिए करते हैं |
फेसबुक पर काफी सारे ग्रुप्स इसे होते हैं जो पेज को sell और buy करते हैं आप उन ग्रुप्स में ज्वाइन होकर अपने पेज को आसानी से बेच सकते हैं | ऐसा करके काफी लोग पैसे कमाते हैं तो आप भी कर सकते हैं |
2. फेसबुक पेज को monetise करके
फेसबुक पेज को monetise करके भी काफी अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं | क्योंकि फेसबुक ने भी अब youtube की तरह अपना monetise सिस्टम सुरु कर दिया है अपने creaters के लिए
इसके लिए आप सबसे पहले अपने फेसबुक पेज के लिए एक ऐसा niche या टॉपिक चुने जिसमे लोगो की दिलचस्पी ज्यादा हो या आप जो सबसे अच्छा कर सकते हो उस पर एक फेसबुक पेज बनाये और उसमे फिर आपको videos को पब्लिश करना होगा जिससे धीरे - धीरे आपकेvideos पर व्यूज आपने लगेंगे और आप अपने पेज को menetise कर पाएंगे और पैसे कम सकते हैं |
3. फेसबुक पेज पर affiliate marketing के द्वारा
affiliate marketing के द्वारा काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है और लोग कमा भी रहे हैं |
इसके लिए आपको सबसे पहले एक affiliate programme में ज्वाइन करना पड़ेगा आप चाहे तो flipkart या amazon के affiliate programme को भी ज्वाइन कर सकते हैं और उनके products को अपने फेसबुक पेज पर उनका लिंक डाल सकते हैं जिससे जो भी उस लिंक से क्लिक करके कोई product खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा | ये जरुरी नहीं है की वो आपके दिए product को ही ख़रीदे वो अगर एक आपके लिंक के द्वारा साईट पर जाता है और कोई भी product खरीदता है तो आपको उसका भी कमीशन मिलेगा
इस प्रकार आप affiliate marketing से भी काफी अच्छा पैसा कम सकते हैं |
4. sponsership के द्वारा
sponsership के द्वारा भी आप अपने फेसबुक पेज से पैसे कम सकते हैं अगर एक बार आपके फेसबुक पेज पर अच्छे लाइक्स आ जाते हैं तो आपको sponsership मिल जाती है इसके लिए आपको उनसे contect करना पड़ेगा | फेसबुक पेज पर अगर लाइक्स ज्यादा हो तो अपने आप ही sponsership मिल जाती है |
तो ये मैं तरीके हैं जिससे आप अपने फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं |
No comments:
Post a Comment